फतेहपुर, नवम्बर 1 -- बिंदकी। लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के नेतृत्व में नगर संसद स्तरीय छात्र संसद व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीपीएस, संदीपनी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। छात्र छात्राओं ने पेंटिंग, रंगोली, आशु भाषण, बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखाया। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पुष्प व दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पेंटिंग के बालवर्ग में संदीपनी स्कूल से श्रेजल, विद्या मंदिर से कृति उत्तम प्रथम रही। रंगोली बालवर्ग में विद्या मंदिर से आर्या, किशोर वर्ग में विद्या मंदिर की वंशिका ने बाजी मारी। तरुण वर्ग में सीपीएस की नैना व प्रिय प्रथम रहे। आशु भाषण किशोर वर्ग में अनंत व तरुण वर्ग में प्रियंका विजयी हुई...