सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- सीतामढ़ी। गणतंत्र दिवस को लेकर बेलसंड अनुमंडल में अनुमंडल स्तरीय अंतर विद्यालय भाषण, क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी ने की। जबकि मंच संचालन शिक्षक विनोद प्रसाद और इंतजार अहमद ने किया। विभिन्न स्पर्धाओं में बच्चों ने अपनी मेधा का शानदार परिचय दिया। भाषण प्रतियोगिता में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढांगर की मुन्नत जहां प्रथम रहीं। रेशमा कुमारी हितनारायण उच्च विद्यालय चंदौली दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि मो. इरफान जनता उच्च विद्यालय परसौनी और मुस्कान कुमारी श्रीगुरु शरण उच्च विद्यालय बेलसंड संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिसारा के विवेक कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। आदया कुमारी हित नारायण उच्च विद्यालय चन्दौली द्वितीय और अनुभव कुमार श्री गुर...