बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- नगर के वलीपुरा नहर स्थित गुरु काष्णि आश्रम में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन मथुरा से पधारे भागवत भूषण विश्व चैतन्य महाराज ने कहा की स्त्री को अपने पति से कभी भी झूठ नहीं बोलना। चाहिए जीवन मे जो सतमार्ग पर चलता हैं वह ईश्वर की कृपा प्राप्त करता है। वर्तमान समय मे प्रेम का भाव रूपये बदल गया है। व्यक्ति धन से या रूप से प्यार करता है। कथाव्यास ने कहा कि पांच तत्व से बना ये शरीर कुछ समय में ही नष्ट हो जाएगा। भगवान तो भाव के भूखे हैं ,जो जितने भाव से भगवान का स्मरण करेगा उसको उतना सुंदर फल प्राप्त होगा। व्यक्ति को अहंकार नहीं करना चहिए। बलदेव बाधवा, गोपाल गौतम, महेश शर्मा, उमेश शर्मा, अतुल मित्तल व कुलदीप सूरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...