बागेश्वर, फरवरी 18 -- दुग- नाकुरी तहसील के रीमा क्विटी के छुरमल मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा जारी है। तीसरे दिन कथा में श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया गया। कथावाचक आचार्य ललित मोहन पांडेय ने कहा कि भगवान सच्चे भाव से की गई भक्ति से ही मिलते हैं। सच्ची दोस्ती से ही सुदामा ने श्रीकृष्ण से सारा वैभव प्राप्त कर लिया। सच्ची दोस्ती व भक्ति समाज को भी एक सूत्र में पिरोती है। उन्होंने लोगों से अहंकार से दूर रहकर सतमार्ग पर चलने को कहा। इस दौरान संगीत मंडली ने एक से बढ़कर एक सुंदर भजन प्रस्तुत किए। यहां आने वाले श्रद्धालुाओं ने लिए आयोजकों ने बेहतरीन सुविधा दी है। भंडारे आदि का आयोजन किया गया है। दूर-दूर से लोग कथा सुनने पहुंच रहे हैं। छुरमल देवता मंदिर कमेटी के लोगों ने क्षेत्र के लोगों से बढ़चढ़कर कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। दु...