मुजफ्फर नगर, मई 31 -- बच्चन सिंह कालोनी में चल रही श्री मद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने कहा कि ठाकुर जी की पूजा घर घर हो रही है। हम लोग कृष्ण को तो मान रहे हैं, पर कृष्ण की नहीं मान रहे और जब तक हम सभी कृष्ण भगवान के विचारों को अपने जीवन में नहीं उतारेंगे तब तक हमारा उद्धार होने वाला नहीं है। शनिवार को कथा व्यास ने कुंती प्रसंग श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान को भूलने का समय सुख नहीं अपितु दुख है। अक्सर जब हम सुखी होते है तो भगवान को भूल जाते हैं, दुख में बरबस भगवान को याद करते है। कथा व्यास ने कहा कि भगवान की भक्ति भय से नहीं भाव से करनी चाहिए जैसे ध्रुव, मीरा, सूरदास, तुलसीदास ने भाव से भगवान की भक्ति करके उनको पाया। इस अवसर पर कथा व्यास ने ो मीरा के पद और सूरदास के भाव प्रगट किए तो श्रद्धालु भावुक होकर ...