आरा, अगस्त 31 -- -पूरब टोला दोघरा में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर संकीर्तन का आयोजन आरा। संत श्री देवराहा शिवनाथ दासजी महाराज के सान्निध्य में रविवार को बिहिया चौरास्ता अंतर्गत पूरब टोला दोघरा में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन के पूर्व श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए संत श्री ने कहा कि ईश्वर का अनुभव तो भाव और प्रेम से होता है। शबरी प्रतिदिन भगवान की राह देखती थी, जिससे शबरी और राम जी का मिलन हो और कहती थी मेरे राम आयेंगे। शबरी ने अपना जीवन श्रीराम के दर्शन की इच्छा में बिताया था। एक दिन ऐसा आया जब सीता की खोज में निकले राम और लक्ष्मण शबरी की कुटिया में पधारे और शबरी ने फूलों से उनका स्वागत किया और शबरी की रामजी से मुलाकात हो गई। शबरी बहुत गरीब थी। इसीलिए उनके पास दोनों भाइयों को बेर खिलाने के अलावा...