बक्सर, मई 15 -- उपलब्धि शून्य सर्टिफिकेशन कार्य में भी जिले में कोई प्रगति नहीं पाई गई, कई का कटा वेतन जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के सभी अवयवों में उपलब्धि खेदजनक पाई गई बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न अवयवों में कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम अंशुल अग्रवाल ने जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाई के आईपीडी एडमिशन के आंकड़ों में विसंगति पाई। जिसकी जांच के लिए सीएस को जांच करने का निर्देश दिया। वहीं विटल्स प्राप्ति में सदर अस्पताल में गिरावट पाई गई। डीएम ने पहला ओपीडी 11 बजे या उसके बाद करने वाले डॉक्टरों पर स्पष्टीकरण किया। स्वास्थ्य संस्थानों के औसत भ्रमण समय को 15 मिनट व प्रतीक्षासमय को 10 मिनट पर लाने को कहा। इसी तरह भाव्या स्वास्थ्य उपकें...