प्रयागराज, सितम्बर 7 -- ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में शनिवार को छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डीसीपी ट्रैफिक नीरज कुमार पांडेय ने प्रधानमंत्री भाव्यांश अग्रवाल तथा मीनाक्षी, छात्र एवं कन्या भारती के सांसदों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विद्यालय छात्र संसद एवं देश की संसद में अनेक समानताएं हैं। यहां से सीखे हुए संस्कार एवं अनुशासन के आधार पर देश की संसद व्यवस्था मजबूत की जा सकेगी, तब राजनीति और राजनेता दोनों का सकारात्मक स्वरूप देश सेवा में दिखाई पड़ेगा। प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के आधार पर कुल 121 छात्र सांसदों का चयन किया गया जिनमें से 30 का चयन मंत्रिपरिषद के लिए किया गया। छात्र संसद के उपाध्यक्ष संतोष पांडेय ने आभार ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...