रिषिकेष, जुलाई 29 -- श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में मंगलवार को दीक्षारम्भ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने छात्रों को जीवन में सफलता के लिए अभी से गंभीरता पूर्वक तैयारी करने का संदेश दिया। कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति जोशी ने कहा कि विद्यार्थी में असीम संभावनाएं छिपी होती हैं, लेकिन उन संभावनाओं को साकार करने के लिए स्पष्ट लक्ष्य, कठिन परिश्रम और निरंतर आत्ममंथन आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को आत्मविकास, नैतिक मूल्यों और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझने की प्रेरणा दी। कहा कि उच्च शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण और देश के विकास में योगदान देने का माध्यम भी बननी चाहिए। परिसर के निदेशक प्रोफेसर एमएस रावत ने संस्...