कन्नौज, जुलाई 10 -- गुगरापुर, कन्नौज संवाददाता। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत सभी लोग एक पौधा मां के नाम अवश्य लगायें। जिनकी मां हैं, वह अपनी मां के साथ फोटो लेते हुये पौधा लगायें और जिनकी मां नहीं हैं वह अपनी मां की स्मृति में एक पौधा अवश्य लगायें। भावी पीढ़ी को अगर हमें कुछ देकर जाना हैं, तो पेड़ अवश्य लगाना होगा। क्या हमारे सरोवर प्लास्टिक रहित या स्वच्छ हैं। अगर आपके घर के पास का सरोवर अच्छा नहीं हैं, तो वह कब खराब हुये और खराब किसने किये और ठीक कौन करेगा। ठीक करने की भी जिम्मेदारी हम सब की हैं। इसी कड़ी में वृक्षों का कटान हुआ, अभियान के अन्तर्गत पौधे रोपित किये गये। यह बात समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण विकास खण्ड गुगरापुर के ग्राम गुगरापुर कटरी क्षेत्र में पौध रोपित कर पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा ...