कानपुर, दिसम्बर 16 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से चल रही वुमेंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग में मंगलवार को केसीए ग्रीन एकादश ने केसीए ब्लू एकादश को 28 रन से पराजित किया। टीम की जीत में सिमरन भाटी व भावी सिंह पटेल की शानदार पारी का योगदान रहा। राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में केसीए ग्रीन एकादश ने 28 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए। टीम की ओर से सिमरन भाटी ने नाबाद 57 रन और भावी सिंह पटेल ने 56 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान गरिमा यादव ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में श्रद्धा राजपूत, एंजलीना वर्मा व वैष्णवी राय ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में केसीए ब्लू एकादश की टीम 28 ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी। टीम की ओर से तृप्ति सिंह ने 61 रन, हर्षिता ने 31 रन व दिव्यम पाल ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में गरिमा यादव ने दो, नंदिनी सिं...