मिर्जापुर, मई 28 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद l भारत विकास परिषद शाखा नरायनपुर की अध्यक्ष डा.पूनम सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की शाम को तिरंगा शौर्य यात्रा निकला गया। यात्रा में चल रहे लोग भारतीय ध्वज ,बैनर ,पोस्टर, छात्र बैंड पार्टी के साथ बंदे मातरम् का नारा लगाते हुए चल रहे थे। तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर नरायनपुर से चलकर टीचर कालानी, रैपुरिया, भीतरी बाजार, सब्जी मंडी, बैकुंठपुर होते हुए पटेल त्रिमोहानी नरायनपुर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समापन किया गया। चौकी इंचार्ज नरायनपुर दल बल के साथ यातायात व्यवस्था में लगे रहे। इस दौरान डा.पूनम सिंह,राकेश सिंह, दामोदर शर्मा, भोलानाथ, डा.अजीत सिंह,मनोज जायसवाल, मिथिलेश पाठक, डा.आरसी केशरी, तौकीर अहमद, शिव जायसवाल, आनंद गुप्ता , तेजनरायन सिंह, डा.सीबी तिवा...