देवघर, जुलाई 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद देवघर शाखा द्वारा परिषद के स्थापना दिवस पर श्रावण मास के प्रथम दिन शुक्रवार को शिवभक्तों की सेवा के लिए श्रावणी मेला निःशुल्क प्राथमिक सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। परिषद के संरक्षक डॉ. अरुण गुटगुटिया, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक निशांत, भाविप के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, सचिव कंचन शेखर सिंह की मौजूदगी में महिला कांवरिया ने फीता काटकर तथा नारियल फोड़ कर शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर सबों ने भारत माता तथा परिषद के ध्येय पुरुष स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर भी सबों ने पुष्पांजलि अर्पित की। परिषद के शाखा अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने बताया कि भारत विकास परिषद पिछले दस वर्षों से शिव भक्तों की सेवा श्रावणी ...