हाथरस, जुलाई 21 -- हाथरस। भारत विकास परिषद वनिता शाखा द्वारा हरियाली तीज का एक कार्यक्रम अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया और पूरे आयोजन स्थल को हरियाली तीज के नाम रूप उल्लास व रंगों से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला प्रारंभ हुआ। महिलाओं ने हरियाली तीज से जुड़े लोकगीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण एक सुसज्जित झूला रहा, जिसे पारंपरिक रूप से फूलों गुब्बारों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। महिलाओं ने उस झूले पर बैठकर मल्हार गाए और तीज के पारंपरिक गीतों के माध...