काशीपुर, अगस्त 31 -- बाजपुर, संवाददाता। भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर परिसर में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें नगर के पांच विद्यालयों ने भाग लिया। श्री दसमेश स्कूल की टीम ने शानदार प्रस्तुति देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। डीएवी स्कूल द्वितीय तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा संरक्षक कुलदीप चौधरी, अध्यक्ष सीए संजीव कश्यप, सचिव जितेंद्र शर्मा एवं प्रांतीय प्रभारी रवींद्र बजाज ने किया। प्रतियोगिता में आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, श्री दसमेश स्कूल, डीएवी स्कूल और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया। संस्था अध्यक्ष सीए संजीव कश्यप ने बताया कि प्रत्येक टीम ने पहले संस्कृत और फिर हिंदी गीत प्रस्तुत किया। निर्णायक की भ...