मुरादाबाद, मार्च 3 -- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य उमेश कटारिया क्षेत्र के दौरे के बाद सोमवार की रात मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती में पहुंचे तो भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने उनका स्वागत करने के बाद अति पिछड़े दलित समाज को अलग से आरक्षण देने की मांग उठाई। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य दर्जा राज्य मंत्री उमेश कटारिया क्षेत्र का दौरा करने के बाद सोमवार की रात नगर की वाल्मीकि बस्ती में पहुंचे, तो भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने राष्ट्रीय मुख्य संचालक राकेश दानव के नेतृत्व में उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने श्री कटारिया को ज्ञापन देकर मांग की, कि अति पिछड़े दलित समाज के वाल्मीकि लोगों को अलग से आरक्षण दिलाया जाए, वाल्मीकि समाज के लोगों को संविदा सफाई कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया था इन्हें तत्काल नियमित कराय...