प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- विश्वनाथगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देल्हूपुर के भावलपुर में शनिवार रात आई बारात में शामिल युवक को करीब से गुजरती ट्रेन पर धक्का देकर उसके साथी ही मारा था। साथी ने अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने का विरोध किया तो दोनों में मारपीट होने लगी। तभी करीब से ट्रेन गुजरने लगी तो साथी ने उसे धक्का दे दिया। मामले में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी साथी को सोमवार को जेल भेज दिया। रानीगंज थानाक्षेत्र के रघवापुर गांव निवासी 25 वर्षीय चंद्रप्रकाश मिश्र उर्फ गोलू 15 दिन पहले गुजरात घर आने के बाद कैटरर्स का काम करने लगा। शनिवार रात वह नगर कोतवाली के एक साथी की बारात में देल्हूपुर के भावलपुर गया था। रविवार सुबह उसका शव रेलवे लाइन के बगल मिला था। सूचना पर पहुंची मृतक की मां मीरा मिश्रा ने देहात कोतवाली के पूरे आचार्य निवासी साथी...