छपरा, जून 21 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा की भावलपुर पंचायत में सरपंच पद के लिए हो रहे उपचुनाव में सरपंच पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन कुल चार अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि भावलपुर पंचायत से सरपंच पद के लिए मनीष कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह और रामकुमार सिंह का नाम शामिल है जबकि मुबारकपुर पंचायत से पंच पद के लिए एक, हथिसार पंचायत से पंच पद के लिए दो, बहुआरापट्टी पंचायत से पंच पद के लिए एक, माधोपुर पंचायत से पंच पद के लिए 7 और तेजपुरवा पंचायत से ग्राम सदस्य पद के लिए कुल आठ लोगों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...