शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- भावलखेड़ा क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए हादसे में जिला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई का साला हादसे में जख्मी हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। जिला लखीमपुर के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के सिसोरा नुकुमपुर गांव निवासी अंकित कुमार की उम्र तकरीबन 28 साल थी। अंकित के भाई की पत्नी शाहजहांपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। इसलिए अंकित बंडा थाना क्षेत्र के धर्मापुर निवासी अपने भाई के साले पिंटू के साथ बाइक से शाहजहांपुर अस्पताल आ रहा था। जैसे ही वह रोजा थाना क्षेत्र के भावलखेड़ा के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अंकित की मौके पर ही सांसें थम ग...