शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- शाहजहांपुर। सीडीओ व डीपीओ के निर्देशन में भावलखेड़ा के बाल विकास परियोजना कार्यालय मे महिला कल्याण विभाग से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टाप सेंटर योजना, चाइल्ड लाइन योजना व समस्त टोल फ्री नंबर के विषय 181, 1090, 1076, 112, 108, 1098 आदि के बारे में जानकारी दी गई। फाइनेंस लिटरेसी स्पेशलिस्ट भुवनेश दीक्षित ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के विषय में बताया। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित, फाइनेंस लिटरेसी स्पेशलिस्ट भुवनेश दीक्षित, बाल विकास परियोजना कार्यालय से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भावलखेड़ा नेहा द्विवेदी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ददरौल वैभव शुक्ला, ...