मऊ, जुलाई 19 -- मऊ। कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के भावरकोल गांव की हालत बदहाल है। बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी के बीच ग्रामीण जद्दोजहद करने को विवश हैं। गांव में कच्ची और जर्जर सड़कें, टूटी नालियां, सड़कों पर गंदा पानी जैसी समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई हैं। ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कोपागंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत भावरकोल में विकास योजनाएं केवल सरकारी भवनों में देखने को मिल रही हैं। गांवों के मोहल्लों में आबादी की दुश्वारियों पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है। गांवों में बनी सरकारी बिल्डिंग परिषदीय विद्यालय, पंचायत कार्यालय और सामुदायिक शौचालय के अलावा बाउंड्री वाल, रंग बिरंगे कलर और इमेज से खूबसूरती तो झलक रही है। परन्तु ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित दिख रहे हैं। ग्राम पंचायत में नाली क...