रुद्रपुर, मई 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ग्राम दुर्गापुर नंबर एक में आयोजित श्री अखंड महानाम संकीर्तन में पहुंची कीर्तन मंडलियों ने भावपूर्ण कीर्तन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अखंड महानाम संकीर्तन में पहुंचकर कीर्तन सुना और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारा बढ़ता है। ऐसे आयोजनों से समाज को सही दिशा मिलती है और युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों से जुड़ने का अवसर मिलता है। वहीं आयोजकों ने पूर्व विधायक ठुकराल को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हरी सरकार, विजय वाजपेयी, ललित बिष्ट, रामकुमार गुप्ता, अशोक यादव, सतनाम सिंह मक्कड़, विप्लव, सुभाष, मनोज, भोला, सुनील, हरीश, हरे राम, कुलवंत, मह...