बिजनौर, अप्रैल 21 -- भावना की हत्या के बाद भी एकतरफा प्यार का दम भरने वाले शिवांग त्यागी के चेहरे पर जरा भी पश्चाताप नहीं दिखाई दिया। शिवांग पूरे समय सामान्य बना रहा और सही बात करता रहा। पुलिस को भी आसानी से सवालों के जवाब देता रहा। पुलिस ने आरोपी शिवांग का चालान कर दिया है। रविवार को थाना कोतवाली देहात के गांव करौंदा चौधर में भावना उर्फ नीशु की गांव निवासी शिवांग त्यागी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी शिवांग त्यागी खुद तंमचा लेकर बाइक से थाने पहुंच गया था और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। एक तरफा प्यार का दम भरने वाला शिवांग त्यागी के चेहरे पर भावना की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं दिखाई दिया। पुलिस की हिरासत के दौरान शिवांग सामान्य बना रहा। सूत्रों के मुताबिक शिवांग पुलिस के सवालों के आसानी से जवाब देता रहा। -- हत्या की वजह ब...