बिजनौर, मई 16 -- बिजनौर। करीब एक माह पहले कोतवाली देहात क्षेत्र में एक तरफा प्यार में भावना की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जिला जज संजय कुमार ने मुख्य आरोपी शिवांग की माता शैली त्यागी उर्फ रुपाली त्यागी की जमानत निरस्त कर दी। डीजीसी वरुण राजपूत ने बताया कि 20 अप्रैल को करौंदा चौधर के वेद प्रकाश शर्मा अपनी पुत्री भावना और आकांक्षा के साथ मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे थे। आरोपी शिवांग ने भावना के पिता की बाइक ओवरटेक कर रोक ली और तमंचे से भावना के सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में भावना को निकट के अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे बिजनौर के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी। भावना के पिता और बहन ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी तमंचा तानकर मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। सरेराह गोली मारकर लड़की की हत्या स...