मेरठ, अप्रैल 28 -- मेरठ। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद मेरठ में अचानक दो विवादित मामले सामने आए। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने घर पर फलस्तीन का झंडा लहराया और दूसरी ओर परीक्षितगढ़ में इजराइल का झंडा सड़क पर बनाया गया। इन दोनों मामलों में पुलिस से शिकायत की गई, जिसके बाद कार्रवाई हुई। परीक्षितगढ़ के आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। इस तरह के सभी मामलों में पुलिस अफसरों को तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया गया है। सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है। जोन में किसी भी विवादित घटना समेत वीडियो-फोटो पोस्ट को लेकर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। ब्रह्मपुरी में आजम ने अपने मकान पर फलस्तीन का झंडा फहराया था। इसकी वीडियो पुलिस अधिकारियों को एक्स पर पोस्ट करते हुए शिकायत की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।...