नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- मूलरूप से अल्मोड़ा के द्वाराहाट क्षेत्र के चार लोगों की भी मौत की पुष्टि हुई है। सभी दिल्ली के करावल नगर में रहते थे और गोवा घूमने गए थे। मृतकों में विनोद कबड़वाल और उनकी पत्नी की तीन बहनें- कमला, अनीता व सरोज शामिल हैं, जबकि विनोद की पत्नी भावना बच गईं।पिछले हफ्ते गए थे पिथौरागढ़ के गुरना क्षेत्र जमराड़ी सिमली निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह बीते सप्ताह ही बेंगलुरु से गोवा नौकरी करने पहुंचे थे। पेशे से कुक सुरेंद्र चार साल जर्मनी में भी काम कर चुके थे। वीजा संबंधी दिक्कत के चलते दोबारा विदेश नहीं जा पा रहे थे और फिलहाल यहीं कार्यरत थे। गोवा में हुए हादसे ने परिवार को अनहोनी में धकेल दिया। सुरेंद्र की तीन वर्ष पहले ही शादी हुई थी।चार शव पहुंचने से परिवार में कोहराम गोवा के नाइट क्लब में शनिवार रात लगी भीषण आग ने...