आगरा, नवम्बर 19 -- उत्तम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें उत्कृष्टता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और संबंध संतुलन के साथ जीवन संभालने में नेताओं की चुनौतियां विषय पर विचार रखे गए। शुभारंभ चेयरमैन संजीव कुमार सिंह और मुख्य वक्ता डॉ. नागेन्द्र पी. सिंह ने किया। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशंस ऑफ डेवलपमेंट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजीके मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नागेन्द्र पी. सिंह ने बताया कि आज के जटिल व अनिश्चित परिवेश में केवल तकनीकी ज्ञान पर्याप्त नहीं, बल्कि स्व-जागरूकता, स्व-प्रबंधन, सामाजिक जागरूकता और संबंध प्रबंधन जैसे भावनात्मक कौशल सफल नेतृत्व की कुंजी हैं। उन्होंने कार्य-व्यक्तिगत जीवन संतुलन, तनाव प्रबंधन और टीम को प्रेरित करने के व्यावहारिक तरीके साझा किए। डॉ. सिंह ने कहा कि मजबूत रिश्ते और भावनात्म...