देहरादून, जुलाई 26 -- चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें चिकित्सकों ने आधुनिक कार्यशैली से जुड़ी कई महत्वपूर्ण व्यवहारिक विधाएं सीखीं। प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले चिकित्सकों को भावनात्मक बुद्धिमत्ता, हैपीनेस इंडेक्स, टीम भावना और संवेदनशीलता जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का संचालन विनीत बहुगुणा ने किया।चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ आशुतोष सयाना का कहना है कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चिकित्सकों की कार्यक्षमता के साथ-साथ उनके मानसिक और सामाजिक दृष्टिकोण को भी सकारात्मक रूप से विकसित करते हैं, जिससे मरीजों को और अधिक संवेदनशील व गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों ने आपसी समन्वय, कार्यस्थल पर मनोबल बनाए रखने, रोगियों से बेहतर संवाद तथा मानसिक तन...