नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस कार्यसमिति ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। सीडब्ल्यूसी ने कुछ क्षण मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। सीडब्ल्यूसी ने प्रस्ताव पारित कर सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं को जानबूझकर निशाना बनाने की निंदा की है। इसके साथ पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस गंभीर त्रासदी का फायदा उठाकर ध्रुवीकरण और विभाजन को बढ़ावा दे रही है। एकजुट होकर लड़ने की जरूरत पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुए सीडब्ल्यूसी में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि यह कायराना और सुनियोजित आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान द्वारा रची गई। यह हमारे गणराज्य के मूल्यों पर सीधा हमला है। हिंदू नागरिकों को निशाना बना...