मेरठ, नवम्बर 7 -- भावनपुर में परिवार कल्याण उपकेन्द्र बनाने के लिए आवंटित तीन सौ वर्ग जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। एसएसपी से शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोपी के खिलाफ दी जा रही तहरीर को दारोगा दर्ज नहीं कर रहा है। समाजवादी बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मुकेश कुमार जाटव ने बताया कि अब्दुल्लापुर वार्ड-17 में वर्ष-2012-13 में खसरा संख्या 493 में तीन सौ मीटर भूमि परिवार कल्याण उपकेन्द्र भवन निर्माण के लिए उपलब्ध कराई गई थी। वर्ष 2022 में सरकार ने इस भूमि पर भवन निर्माण के लिए 30.42 लाख रुपये स्वीकृत किए। आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने गलत बैनामा कर इस भूमि पर पत्नी के नाम बैनामा करा लिया। उस पर मकान निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने थाना पुलिस...