मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ। भावनपुर में रोडरेज की घटना के बाद बुधवार को 20 से 25 हमलावरों ने खुलेआम दबंगई की। इन हमलावरों ने कारोबारी पर हमला बोल दिया, जिसमें वह घायल हो गया। वारदात उस वक्त हुई जब एसएसपी डा. विपिन ताडा थाना भावनपुर का निरीक्षण कर रहे थे। गुस्साए व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर दिए और भावनपुर थाने पहुंच एसएसपी का घेराव किया। एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वारदात से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शिव शक्ति विहार निवासी विनोद गौड़ की भावनपुर क्षेत्र में ही शिवम टायर नाम की फर्म है। उनका बेटा शिवम भी कारोबार संभालता है। बुधवार दोपहर शिवम कार से 1.5 लाख रुपये जमा करने बैंक जा रहा था। दुकान के सामने एक अन्य कार खड़ी थी। बैक करते समय उनकी कार मामूली रूप ...