मेरठ, सितम्बर 8 -- भावनपुर के स्याल गांव में लूट करने के लिए आए बदमाशों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी। बदमाशों ने बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर चारपाई पर डाल दिया और दम घुटने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। सुबह करीब चार बजे बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बदमाश लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर एसएसपी और एसपी देहात घटनास्थल पर फोर्स के साथ पहुंचे। चार टीमों को खुलासे के लिए लगाया है। भावनपुर थानाक्षेत्र में स्याल गांव निवासी 70 वर्षीय तेजपाल वर्मा ब्याज पर रकम देते थे। शनिवार को पत्नी सरोज, बेटी के पास मुरादनगर में गणेश विसर्जन कार्यक्रम में गई थी। घर पर रात में तेजपाल के बड़े बेटे स्वर्गीय सोनू की पत्नी शीतल और 12 साल की बेटी निशी अंदर कमरे में सो रहे थे। तेजपाल बाहर गैलरी में सो...