मेरठ, मार्च 4 -- मेरठ। भावनपुर थाना पुलिस पर दहेज पीड़िता के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोमवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पर हंगामा कर दिया। एसएसपी ने मामले में कार्रवाई आदेश दिए हैं। शिवसेना के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर के साथ दर्जनों शिव सैनिक सोमवार को नारेबाजी करते हुए एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उनके साथ आई लडपुरा गांव की रहने वाली तबस्सुम ने बताया कि उसकी शादी सात साल पहले हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहे हैं। कई बार थाने में शिकायत की गई लेकिन, पुलिस ने हर बार मामले को मिडिएशन सेंटर में भेज दिया। यहां से हर बार उसका शौहर समझौता करके अपने साथ ले आया। नौ अक्टूबर 2024 को भी मिडिएशन सेंटर में समझौते के बाद तबस्सुम का शौहर उसे अपने साथ ले गया मगर ससुराल वालों ने 15 फरवरी को ए...