मेरठ, मई 22 -- भावनपुर थानाक्षेत्र के मानपुर गांव में ठाकुर बिरादरी के दो पक्षों के बीच बुधवार अलसुबह भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे परिवार के मकान पर गोलीबारी की। एक व्यक्ति को गोली भी लगी है। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी और घायल को अस्पताल भर्ती कराया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। खुलासा हुआ कि 15 दिन पहले घर के बाहर शराब पीने और गाली गलौज का विरोध करने पर दोनों पक्ष में तनातनी हुई थी, जिसे लेकर वारदात की गई। भावनपुर के मानपुर गांव निवासी टीकम सिंह ने बताया कि 15 दिन पहले गांव निवासी जसवीर सिंह घर के बाहर ही शराब पी रहे थे। इस दौरान शराब पीने का विरोध किया तो जसवीर सिंह ने गाली गलौज शुरू कर दी थी। शराब पीने और गाली गलौज का विरोध करने पर ही विवाद हो गया था। बताया कि इसी रंजिश में बु...