बाराबंकी, अगस्त 5 -- बाराबंकी। रेलवे ने यात्रियों को एक और बड़ी सौगात दी है। गुजरात के भावनगर से अयोध्या कैंट जंक्शन तक सीधी यात्रा अब और भी सुगम हो गई है। नॉर्दर्न रेलवे द्वारा शुरू की गई नई एक्सप्रेस ट्रेन की पहली यात्रा 3 अगस्त को रवाना हुई। यह साप्ताहिक ट्रेन भावनगर से चलकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शहरों से गुजरते हुए अयोध्या पहुंचेगी। खास बात यह है कि इस ट्रेन का ठहराव बाराबंकी जंक्शन पर भी रखा गया है, जिससे यहां के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। इस ट्रेन के मार्ग में अजमेर, जयपुर, आगरा, कानपुर, लखनऊ जैसे महत्वपूर्ण शहर शामिल हैं। यात्रियों को धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंचने के लिए अब लंबे रूट बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। सोशल मीडिया पर रेलवे द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी और इसे यात्रिय...