नई दिल्ली, मई 29 -- गुजरात के भावनगर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के पंचवटी चौके पास बुधवार को महिला पुलिस अधिकारी के बेटे को दो बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि महिला पुलिस अधिकारी के मृतक बेटे पर हत्या का आरोप है। कुछ दिन पहले मृतक जमानत पर बाहर आया था।जमानत पर बाहर आया था मृतक भावनगर हादसे में जान गंवाने वाले केवल अहीर के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक पर हत्या का आरोप है। कुछ दिन पहले वो जेल में था और जमानत मिलने पर बाहर आया हुआ था। इस दौरान सर्विस स्टेशन पर अपनी गाड़ी लेने जाने के दौरान उसपर हमला हुआ और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आसपास के इलाके में हत्यारोपियों की तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना क...