देहरादून, दिसम्बर 19 -- रुद्रप्रयाग। दशज्यूला क्षेत्र में जंगलों से होकर स्कूल आने-जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में भालू व बाघ जैसे जंगली जानवरों की सक्रियता के बीच अभिभावकों ने वन विभाग से ठोस सुरक्षा नीति बनाने की मांग की है। दशज्यूला क्षेत्र के ईशाला, बोरा-कटमीणा (ग्राम सभा बिजराकोट), सेरा-दुका (ग्राम सभा थपलगांव) एवं फरतोलीली (ग्राम सभा बेजी कांडई) सहित कई गांवों के बच्चे प्रतिदिन जंगलों से गुजरकर विद्यालय पहुंचते हैं। वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों के चलते बच्चों और उनके परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में क्षेत्र के सुदर्शन सिंह नेगी ने डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर, रुद्रप्रयाग को पत्र प्रेषित कर बच्चों की सुरक्षा हेतु विभागीय स्तर पर ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया है। पत्र में कहा गया...