अल्मोड़ा, जून 18 -- सल्ट, संवाददाता। तल्ला सल्ट के जाख गांव में भालू के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उधर, घायलों का अब भी दिल्ली से रामनगर तक उपचार चल रहा है। वहीं, वन विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में गश्त तेज करते हुए ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। सोमवार को हुई घटना के बाद अब भी ग्रामीणों में डर का माहौल है। घटना में घायल पुष्पा देवी अब भी एम्स दिल्ली में भर्ती हैं। गंभीर घायल तारी राम का काशीपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि मोहिनी देवी रामनगर में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। वही, घटना के बाद वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरण के निर्देश पर प्रभावित क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है। बुधवार को टीम ने घटनास्थल के आसपास ट्रैप कैमरे लगाए। जिससे भालू की गतिविधि का पता चल सके। घट्टी अनुभाग की टीम ने पीड़ितों के परिजनों से बातची...