उत्तरकाशी, जुलाई 30 -- मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के ग्रामीण भालुओं के आतंक से बेहद परेशान हैं। भालू बगीचों में ग्रामीणों की नकदी फसलें सेब, नाशपाती आदि को भारी नुकसान पहुंचा रहे। इससे बागवान चिंतित हैं। फिताड़ी गांव के समलोरी, माईथातरा एवं सिंदरी के जडासड़ा तोक में भालुओं ने दर्जनों सेब के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण जगदीश राणा, नरेंद्र सिंह पंवार, सूरज रावत आदि ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा कि भालुओं से द्वारा फसलों को पहुंचाए गए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बताया कि आए दिन भालू बगीचों में सेब के पेड़ों की नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे। उनकी आर्थिकी इन्हीं फसलों पर निर्भर है। इस पर संकट आने से बागवानों को रोजी-रोटी की चिंता सताए जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...