लखनऊ, अप्रैल 25 -- भालू का वैसे तो पंसदीदा खाना खीर है पर गर्मी को देखते हुए उसे फ्रूट आइसक्रीम दिया जा रहा है। जिससे गर्मी में भालू के गले में तरावट बनी रहे। इसके अलावा हिरन सेत अन्य शाकाहारी जीवों के लिए घास के साथ तरबूज, ककड़ी, खीरा की व्यवस्था की गई है। बढ़ती गर्मी के चलते लखनऊ चिड़ियाघर में वन्यप्राणियों के खानपान में कुछ ऐसे ही बदलाव किए गए है। वन्य जीवों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर और पंखों के साथ ग्रीन नेट लगाए गए हैं। मई-जून जैसी गर्मी अप्रैल माह में ही सताने लगी है। लखनऊ का तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। गर्मी के तेवर से आम इंसान और वन्यजीव सभी परेशान हैं। इसे देखते हुए लखनऊ चिड़ियाघर में वन्यप्राणियों के खानपान में बदलाव किया गया है। इसके अलावा बाड़ों में स्प्रिंकलर के जरिए कृत्रिम बारिश कराई जा रही है, जिससे बाड़ों में ठं...