कांकेर, सितम्बर 14 -- भारी भरकम भालू को कोल्ड ड्रिंक पीते हुए देखा है? सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तैर रहा है, जिसमें एक भालू कोल्ड ड्रिंक पीता हुआ दिखाई देता है। शेयर की जा रही इस रील को छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर बनाया है। हालांकि ये नजारा देखने में मनोरंजक लग सकता है, लेकिन वन्यजीव के जानकारों ने बताया कि यह बहुत खतरनाक भी हो सकता था। वायरल हो रहा वीडियो छत्तीसगढ़ के कांकेर का है। वीडियो में कच्ची सड़क पर एक भारी-भरकम भालू चलता हुआ दिखाई देता है। तभी एक युवक हाथ में कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर स्क्रीन के सामने आ जाता है और पास आ रहे भालू की तरफ बढ़ता है। और भालू के सामने जमीन पर बोतल रख देता है। भालू देखते ही अपनी गति को थोड़ा बढ़ाता है, तब तक लड़का मुस्कुराता हुआ वापस आता दिखाई देता है। यह भ...