गुमला, नवम्बर 23 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के पंडरिया निवासी 50 वर्षीय सकलदीप साहू रविवार देर शाम भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस वक्त हुई जब वे घर से कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ के पास बैठे थे। इसी दौरान अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले में सकलदीप बुरी तरह जख्मी हो गए। हालांकि उसने किसी तरह हिम्मत दिखाते हुए अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफलता पाई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल सदर अस्पताल, गुमला पहुंचाया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया गया।फिलहाल सकलदीप साहू अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज जारी है। ग्रामीण क्षेत्र में भालू की अचानक मौजूदगी से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...