श्रीनगर, नवम्बर 26 -- रुद्रप्रयाग रानीगढ़ पट्टी के कोट मल्ला गांव निवासी भरत चौधरी बुधवार सुबह भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस वक्त हुई जब भरत सुबह टैंक से पानी खोलकर वापस लौट रहे थे। जंगल के रास्ते में अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भरत ने अद्भुत साहस दिखाते हुए भालू से जमकर संघर्ष किया और शोर मचाकर उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। हमले में भरत के एक पैर पर गहरे घाव हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए श्रीकोट बेस अस्पताल रेफर किया गया। बेस अस्पताल में सर्जरी और आर्थो विशेषज्ञों ने उनके पैरों का त्वरित उपचार किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना स्वयं एक्स-रे रूम और इमरजेंसी में पहुंचे और भरत का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्...