रुद्रप्रयाग, सितम्बर 7 -- जखोली ब्लॉक के भुनाल गांव में भालू के हमले में गंभीर घायल महिलाओं का श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। बीती सांय को ही उन्हें जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया। ताकि जल्द से जल्द उन्हें बेहतर उपचार दिया जा सके। वहीं दूसरी ओर वन विभाग की 4 सदस्यीय टीम ने क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाने के साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। रविवार को बांगर क्षेत्र के भुनाल सहित आसपास के गांवों में लोगों में डर का माहौल है। महिलाएं घास लेने के जंगल भी झुंड में गई। शोर शराबा किया गया। वन विभाग की चार सदस्यीय टीम भी क्षेत्र में गश्त कर लोगों को जागरूक कर रही है। ग्रामीणों को भालू के साथ ही अन्य हमलावर जानवरों से बचने के लिए झुंड में जाने के साथ ही हाथ में लाठी और शोर शराबा कर आवाजाही ...