उत्तरकाशी, नवम्बर 28 -- जनपद में लगातार भालू के हमले बढ़ने से ग्रामीणों में भय का महौल बनता जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय पहुंचकर प्रभागीय वन अधिकारी से मुलाकात कर भालू के आंतक से निजाद दिलाने की मांग की। कहा कि गांव के आस पास लगातार भालू दिखने से ग्रामीण अपने दिनचर्य का काम नहीं कर पा रहे हैं। जिससे गांव में भालू के भय से घरों में कैद होकर रह गये हैं। बौंगा गांव के ग्राम प्रधान अनिल सिंह रावत और यूकेडी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह राणा ने बताया कि कैलसु व रेथल गांव के आस पास क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से लगाता भालू का आंतक बना हुआ है। भालू ने कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं। इसके साथ कई पशुओं पर हमला कर चुके हैं। जिससे ग्रामीण में भय का महौल बना हुआ है। इसके साथ ही बाडागड्डी क्षेत्र में भी भालू दिनरात...