पौड़ी, अक्टूबर 27 -- विकास खंड बीरोंखाल, थलीसैंण व पाबौ में भालू के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने डीम पौड़ी से मुलाकात की। ग्रामीणों का कहना है कि भालू गोशाला में घुसकर मवेशियों को निवाला बना रहा है। जबकि दो ग्रामीण महिलाओं को भी घायल कर चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भालू के आंतक से परेशान हैं। डीएम से क्षेत्र को भालू के आतंक से मुक्त बनाए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने जल्द ही समाधान नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम स्वाति एस भदौरिया से मुलाकात की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नेगी ने बताया कि जनपद पौड़ी के विकास खंड बीरोंखाल, थलीसैंण, पबौ, कल्जीखाल के अनेक गांवों में भालू का आतंक लंबे समय से बना हु...