रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 1 -- अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धनपुर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भालू और गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। सोमवार को ग्राम पंचायत क्यार्की के प्रधान राकेश मोहन ने जिलाधिकारी प्रतीक जैन से मुलाकात कर जंगली जानवरों के आतंक से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से जंगली जानवरों के आतंक से लोग परेशान है, खासकर भालू और गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। जंगली जानवर इतने आक्रामक हो गए है कि वे लगातार ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर रहे है। जिससे ग्रामीणों दहशत का माहौल है। कई बार पशुधन पर हमला होने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों के लगातार हो रही हमलों से क्षेत्रवासी लगातार अपने आप को अ...