रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 16 -- प्राथमिक विद्यालय खुरड़ में स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों के साथ मिलकर भालू एवं गुलदार की सुरक्षा को विद्यालय के चारों ओर उगी झाड़ियां काटी। ताकि किसी तरह जंगली जानवरों को छुपने की जगह न मिल सके। गांव की महिलाओं ने स्कूल की शिक्षिका के साथ मिलकर इस कार्य में सहयोग दिया। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय खुरड़ में शिक्षका लक्ष्मी नेगी के नेतृत्व में गांव की महिलाओं ने विद्यालय परिसर के बाहरी क्षेत्र में उगी झाड़ियों को काटा। स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए चारों ओर झाड़ियों को काटा गया। इस मौके पर शिक्षिका लक्ष्मी नेगी ने कहा कि इन दिनों गुलदार और भालू का खतरा बना है किसी तरह कोई घटना न हो इसके लिए सुरक्षा का निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। अभिभावकों के साथ मिलकर सभी ने स्कूल के चारों ओर झाड़ियों को काटा ...