उत्तरकाशी, नवम्बर 5 -- अपर वन प्रभाग बड़कोट के नौगांव क्षेत्र के अंतर्गत जंगली जानवरों का भय अधिक बढ़ गया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। नौगांव क्षेत्र के गोडर, खाटल, मुंगरसन्ति क्षेत्र में भालू और गुलदार के देखे जाने की सूचना है। भालू और गुलदार के आंतक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है,जंगली जानवरों ने अब इलाकों की तरफ आना शुरू कर दिया है। गत दिवस भंकोली गांव में भालू ने एक गौशाला की छत उखाड़ कर एक बैल को मार डाला तो दूसरी तरफ न्याय पंचायत तियां के धारी कफनौल क्षेत्र में भी भालूओं के झुंड का खेत खलिहानों में देखे जाने से लोग दहशत में हैं। सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर सिंह चौहान, मनोज नौटियाल, संजय थपलियाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार भालू और गुलदार के झूडं दिखाई दे रहे जिससे लोगों में भय का माहौल है। मुंगरसन्ति रेंज अध...