जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर। सीतारामडेरा के भालूबासा हरिजन बस्ती के पास रहने वाले युवक टेरु मुखी पर चोरी और मारपीट का आरोप लगा है। घटना गुरुवार सुबह करीब 9.40 बजे की है। घर में चैतन मुखी की वृद्ध मां अकेली थी। जानकारी के अनुसार, आरोपी टेरु मुखी ने घर में घुसकर पहले वृद्धा के साथ मारपीट की, फिर लॉकर में रखे 4500 रुपये नकद, बर्तन और घर की मरम्मत से जुड़ा सामान चोरी कर फरार हो गया। वृद्धा के शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचे, तबतक आरोपी भाग चुका था। चैतन मुखी ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी इलाके का ही रहने वाला है और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...